Breaking News

मेडिकल स्टोर में आग से हड़कम्प, दवाएं खाक

- आज तड़के जैतसर की घटना
श्रीगंगानगर। जिले की जैतसर मंडी में गांधी चौक पर पेट्रोल  पम्प  के  पास  स्थित एक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार सुबह चार बजे अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। सूचना पाकर जैतसर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस  व ग्रामीण  ने अपने निजी प्रयासों से दो घण्टे  बाद  आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा सामान सभी मेडीसिन, फर्नीचर, सीलिंग फैन, फ्रिज, इनवर्टर, मेज, कुर्सियां, काउंटर खाता सहित सब कुछ आग की भेंट चढ़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार इसी दुकान पर एक साल पहले भी आग लग चुकी है। तब समय रहते आग पर काबू पाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। आज सुबह जिस मेडिकल स्टोर में आग लगी है, उसके पास पेट्रोल पम्प है। इससे बड़ा हादसा होने की आशंका हो पैदा हो गई थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।



No comments