अवैध संबंधों के चलते हत्या का मामला
- मृतक की पत्नी व पे्रमी से पूछताछ जारी
श्रीगंगानगर। मटीलीराठान पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने कल से राउण्डअप कर रखा है। मकतूल की पत्नी व उसके पे्रमी सहित तीनों से थाने में पूछताछ चल रही है। अवैध संबंधों के बाधक बने युवक को लाठियों से पीट-पीट कर उसकी लाश को नहर में फैंक दिया गया था।
जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय जगदीश मेघवाल पुत्र गोकुलराम मेघवाल निवासी 10 एफ बड़ा बास मिर्जेवाला की पत्नी शकुंतला उर्फ शंकू के पालाराम मेघवाल से नाजायज संबंध थे। पालाराम, जगदीश के चाचा का बेटा है। पालाराम जगदीश की पत्नी का रिश्ते में देवर लगता है। शकुंतला व पालाराम ने अपने अवैध संबंधों में बाधा बने जगदीश को ठिकाने लगाने के लिए श्रवणराम को भी अपने साथ मिला लिया। इसके बाद तीनों ने जगदीश की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को नहर में फैंक दिया।
जगदीश की लाश बरामद होने के बाद उसके पिता गोकुलराम ने पालाराम मेघवाल, श्रवण मेघवाल व अपनी पुत्रवधु शकुंतला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। गोकुलराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि जगदीश मेघवाल की पत्नी शकुंतला के पालाराम के साथ अवैध संबंध हैं। इसी कारण उसके पुत्र की हत्या कर दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। शाम तक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
श्रीगंगानगर। मटीलीराठान पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने कल से राउण्डअप कर रखा है। मकतूल की पत्नी व उसके पे्रमी सहित तीनों से थाने में पूछताछ चल रही है। अवैध संबंधों के बाधक बने युवक को लाठियों से पीट-पीट कर उसकी लाश को नहर में फैंक दिया गया था।
जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय जगदीश मेघवाल पुत्र गोकुलराम मेघवाल निवासी 10 एफ बड़ा बास मिर्जेवाला की पत्नी शकुंतला उर्फ शंकू के पालाराम मेघवाल से नाजायज संबंध थे। पालाराम, जगदीश के चाचा का बेटा है। पालाराम जगदीश की पत्नी का रिश्ते में देवर लगता है। शकुंतला व पालाराम ने अपने अवैध संबंधों में बाधा बने जगदीश को ठिकाने लगाने के लिए श्रवणराम को भी अपने साथ मिला लिया। इसके बाद तीनों ने जगदीश की पीट-पीट कर हत्या कर दी और शव को नहर में फैंक दिया।
जगदीश की लाश बरामद होने के बाद उसके पिता गोकुलराम ने पालाराम मेघवाल, श्रवण मेघवाल व अपनी पुत्रवधु शकुंतला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। गोकुलराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि जगदीश मेघवाल की पत्नी शकुंतला के पालाराम के साथ अवैध संबंध हैं। इसी कारण उसके पुत्र की हत्या कर दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों से अभी पूछताछ चल रही है। शाम तक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है।
No comments