Breaking News

पे्रम विवाह करने वाली युवती को ले गये परिजन

- मारपीट में मां-बेटा घायल
श्रीगंगानगर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 17 एमएल में बीती रात दो गाडिय़ों में सवार होकर आये कुछ लोग पे्रम विवाह करने वाली युवती का अपहरण करके ले गये। इस दौरान हुए झगड़े में युवती का पति व उसकी मां घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार मारपीट में घायल गौरव वर्मा पुत्र बद्रीप्रसाद वर्मा निवासी 17 एमएल व उसकी मां कृष्णा देवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरव वर्मा ने रिपोर्ट दी कि छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान उसकी जानकारी पूनम जाट पुत्री इन्द्राज जाट निवासी 42 एनपी से जानकारी हो गई। वह पूनम से बातचीत करने लगा। करीब दो माह पूर्व उसने पूनम के साथ शादी कर ली। वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव में रहने लगा। बीती रात करीब डेढ़ बजे एक इनोवा गाड़ी व स्विफ्ट डिजायर कार मेरे घर के आगे आकर रूकी।
इन गाडिय़ों में पूनम के ताया-ताई व अन्य लोग सवार थे। यह लोग उनके घर में घुस गये और पूनम को जबरन उठा कर ले जाने लगे। उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। बीच बचाव करने आई उसकी मां कृष्णा के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की। गौरव वर्मा ने आरोप लगाया उसके घर में घुस कर हमला करने वाले लोग उसकी पत्नी पूनम को जबरन उठा कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


No comments