Breaking News

आपत्तियां लेकर आने लगे लोग

- शहर में वार्डों की संख्या बढ़ाने का मामला
श्रीगंगानगर। नगर परिषद क्षेत्र में वार्डों की संख्या 50 से बढ़ाकर 65 करने के लिए तैयार प्रस्तावों पर आपत्तियां आने लगी हैं। लोग आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए नगर परिषद पहुंच रहे हैं।
परिषद परिसर में आयुक्त कक्ष के पास सूचना पट्ट पर सभी नए 65 वार्डों के प्रस्ताव चस्पा किए गए हैं। लोग अपने वार्ड से संबंधित प्रस्ताव पढ़ कर आपत्तियां लगा रहे हैं। पहले आपत्तियां जमा करवाने की व्यवस्था निर्माण शाखा में की गई थी, लेकिन अब इसमें परिर्वतन करते हुए आपत्तियां स्थापना शाखा में ली जायेंगी। यहां जमा होने वाली आपत्ति को ही रिकॉर्ड में लिया जायेगा। सोमवार दोपहर तक वार्ड नम्बर 14 से संबंधित आपत्ति जमा हुई थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार से आपत्तियां जमा करवाने का काम जोर पकडऩे लगेगा। परिषद के कार्यवाहक आयुक्त मंगत सेतिया ने बताया कि आपत्तियां 15 जुलाई तक ली जायेंगी।


No comments