Breaking News

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है पोस्त तस्करी का आरोपी

- पुलिस तलाश में जुटी
पदमपुर (एसबीटी)। घमूड़वाली पुलिस थाना द्वारा गत दिवस पोस्त सहित पकड़ी गई महिला को पोस्त की सप्लाई देने वाला शख्स राजनीतिक परिवारों से ताल्लुक रखता है। पोस्त तस्करी में नाम उजागर होने के बाद से वह भूमिगत है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार घमूड़वाली पुलिस थाना प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह ने गांव लालेवाला निवासी 50 वर्षीय पार्वती नायक पत्नी अर्जुनराम नायक को काबू करके 29 किलो पोस्त चूरा बरामद किया। पूछताछ में पार्वती देवी ने खुलासा किया कि उसे यह पोस्त की सप्लाई गांव रिडमलसर निवासी मोहनलाल बिश्रोई पुत्र राजाराम बिश्रोई देकर गया है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मोहनलाल बिश्रोई को भी मुकदमे में नामजद कर लिया। मुकदमे के जांच अधिकारी पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि  आरोपी महिला पार्वती देवी को न्यायिक हिरासत में भेजा चुका है। आरोपी मोहनलाल बिश्रोई की तलाश करवाई जा रही है। पार्वती के पकड़े जाने के बाद से वह फरार है। उसके बारे में जानकारी मिली है कि वह एक पूर्व सरपंच के परिवार से ताल्लुक रखता है। मोहनलाल बिश्रोई श्रीगंगानगर निवासी एक महिला पार्षद के पति का भी परिवार में भाई लगता है। दोनों ही परिवार राजनीति से संबंध रखते हैं। मोहनलाल बिश्रोई काफी समय से पोस्त तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


No comments