Breaking News

6 जैड कचरा प्वाइंट को लेकर विवाद, एसडीएम ने किया निरीक्षण

- कलेक्टर के आश्वासन पर धरना उठाया, एक महीने में ठीक होगी व्यवस्था
श्रीगंगानगर। पिछले कई दिनों से चक 6 जैड के लोग वहां नगरपरिषद द्वारा स्थापित किए गए कचरा प्वाइंट से काफी परेशान थे। यहां इस प्वाइंट से उठते धूएं से लोगों का सांस लेना दुभर हो गया था। बुुजुर्गों का तो बुरा हाल था।
अकसर इस कचरे में आग लग जाने के कारण भी लोगों को दिक्कत खड़ी हो जाती थी। इस प्वाइंट को यहां से हटाने की मांग को लेकर राजकुमार सैनी के नेतृत्व में अनेक युवा यहां धरना लगाकर बैठ गए थे।
उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि यदि कचरा प्वाइंट को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन तेज करेंगे। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मुकेश बारहट मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। मौके पर उपस्थित लोगों ने कचरा प्वाइंट स्थल को दिखाया और बताया कि कचरा उड़कर खेतों में चला जाता है। पॉलीथिन की थैलियां खेतों में पड़ी हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि ये थैलियां पुन: चक्रीत नहीं हैं। इस कारण भूमि की जल धारण क्षमता कमजोर हो जाती है। साथ ही, धुएं आदि से लोग परेशान हैं। एसडीएम ने एक माह में व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। बाद में लोगों का एक शिष्टमंडल जिला कलेक्टर से भी मिला। कलेक्टर नकाते ने शीघ्र ही इस प्वाइंट को हटाने की बात कही। तब जाकर लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।


No comments