Breaking News

ऑफिस आवंटन की तैयारियों में जुटा मंडी प्रशासन

- 6 अगस्त को आवंटन समिति की बैठक में निकलेगी लॉटरी
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी स्थित एग्रो टे्रड टावर में ऑफिस आवंटन के लिए कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) श्रीगंगानगर द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। आवंटन समिति की बैठक 6 अगस्त को होगी। मंडी प्रशासन बैठक और लॉटरी की तैयारियों में जुटा हुआ है।
मंडी प्रशासन के अनुसार 6 अगस्त को आवंटन समिति की बैठक सुबह 11 बजे होगी। बैठक के दौरान एग्रो टे्रड टावर में ऑफिस आवंटन के लिए आवेदन करने वालों की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी के जरिए आवेदकों को ऑफिस आवंटित किए जाएंगे। कुल 92 ऑफिस आवंटित किए जाने हैं, जिनके लिए 176 आवेदक हैं। अलग-अलग श्रेणियों में आवेदकों की लॉटरी निकाली जाएगी। उसी अनुसार आवेदकों को ऑफिस आवंटित किए जाएंगे। मंडी समिति अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित लॉटरी प्रक्रिया में अब समय कम रह गया है, इसलिए बैठक सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है ताकि प्रस्तावित प्रक्रिया में कोई दिक्कत ना आए।


No comments