Breaking News

सीमावर्ती जिलों में टिड्डियों का हमला, विधानसभा में उठा मुद्दा

- राजेन्द्र राठौड़ सहित कई विधायकों ने की हेलीकॉप्टर से छिड़काव की मांग
श्रीगंगानगर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर आदि क्षेत्रों में टिड्डियों का हमला लगातार जारी है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि हाजीपुर, कुकरिया, शिवनगर आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में टिड्डियां आई हुई हैं, जो फसलों को चट कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दवा का छिड़काव कम हो रहा। इस तरह से टिड्डियों का प्रकोप बना हुआ है। उन्होंने विधानसभा में मांग की कि हेलीकॉप्टर से स्प्रे करवाया जाए ताकि टिड्डियों का खात्मा हो सके। विधायक राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी कहा कि इस क्षेत्र में टिड्डियां काफी आई हुई हैं। सरकार को चाहिए कि वे तुरंत कार्यवाही करे। 26 वर्षों के बाद टिड्डियों का प्रकोप हुआ है, जिससे कई जिले प्रभावित हैं। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।


No comments