Breaking News

नि:शुल्क तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

- इस बार हवाई यात्रा का आनंद भी उठा सकेंगे बुजुर्ग तीर्थयात्री
श्रीगंगानगर। देवस्थान विभाग की ओर से वर्ष 2019 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। 60 साल से अधिक आयु के राज्य के मूल निवासी सीनियर सिटीजन अंतिम तारीख 28 जुलाई तक तीर्थयात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस बार सीनियर सिटीजन को इस योजना में विदेश जाने का भी मौका मिलेगा।
योजना के तहत हवाई यात्रा में तीन और रेल यात्रा में दो नए सर्किट शामिल किए गए हैं। हवाई यात्रा में नेपाल के पशुपतिनाथ-काठमांडू, गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वैलूरमठ-कोलकत्ता, देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश सर्किट को शामिल किया गया है। वहीं रेल यात्रा में गोवर्धन परिक्रमा-मथुरा-वृंदावन-बरसाना (बृज सर्किट) और मोइनुद्दीन चिश्ती (अजमेर)-सलीम चिश्ती (फतेहपुर सिकरी)-आगरा-हजरत निजामुद्दीन औलिया (नई दिल्ली) सर्किट शामिल है। पूर्व में इस योजना में लाभान्वित आवेदन के पात्र नहीं होंगे। वहीं आयकर दाता भी आवेदन नहीं कर सकेंगे।
इस बार सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और उसके जीवन साथी को यात्रा के लिए आवेदन के लिए पात्र माना गया है। लेकिन इस श्रेणी के आवेदक भी आयकर दाता नहीं होने चाहिए। आवेदक और उसके सहायक के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना आवश्यक है। आवेदन में अपनी पसंद के तीन तीर्थस्थल वरीयता क्रम में अंकित करने होंगे। आवेदकों को आवेदन की हार्ड कॉपी फिलहाल अपने पास रखनी होगी।
इन स्थानों के लिए होगी हवाई यात्रा
हवाई जहाज के जरिए अमृतसर-आनंदपुर साहिब, श्रवण बेलगोला-बैंगलोर, गोवा, शिरडी-शनि सिंगनापुर-त्रंयबकेश्वर (नासिक)-मुंबई दर्शन, कामाख्या-गुवाहाटी, उज्जैन, पशुपतिनाथ-काठमांडू-(नेपाल), गंगासागर-दक्षिणेश्वर काली-वैलूरमठ-कोलकत्ता, देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश सर्किट की यात्रा की जा सकेगी।
इन स्थानों पर जा सकेंगे तीर्थयात्री
रेलगाड़ी के जरिए रामेश्वरम, तिरुपति, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, वैष्णोदेवी, मोइनुद्दीन चिश्ती (अजमेर)-सलीम चिश्ती (फतेहपुर सिकरी)-आगरा-हजरत निजामुद्दीन औलिया (नई दिल्ली), गोवर्धन परिक्रमा-मथुरा-वृंदावन-बरसाना (बृज सर्किट) की यात्रा की जा सकेगी।


No comments