Breaking News

ओम नम: शिवाय के साथ शिव आराधना

- श्रावणी शिवरात्रि पर शिवालयों में लगी शिव भगतों की कतार
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। इलाके में मंगलवार को श्रावणी शिवरात्रि की धूम रही। शिवालयों में दिन भर ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का सिलसिला चला। भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए लम्बी कतारें लगी रही।
श्रावणी शिवरात्रि पर सुबह चार बजे ही शिवालयों के कपाट भोले के भक्तों के लिए खोल दिए गए। सुबह महाआरती के बाद शिव भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, फूल, फल, फूल, चंदन, शहद, मेवे, दूध और मिठाइयों से भोले-शंकर की आराधना की। जिला मुख्यालय पर स्थित प्राचीन शिवालय शुक्रनाथ की बगीची, शिव लंगर समिति मंदिर, पदमपुर मार्ग पर स्थित शिव मंदिर, भूतनाथ मंदिर, अंध विद्यालय स्थित पार्देश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर, बालाजी धाम स्थित शिव मंदिर, चहल चौक स्थित शिव गौरी मंदिर, नई धान मण्डी स्थित शिव मन्दिर, सेतिया कॉलोनी स्थित गणेश मन्दिर, जवाहरनगर स्थित शिव मंदिर, हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर, जी ब्लॉक पार्क स्थित शिव मंदिर, एल ब्लॉक स्थित शिव मंदिर, गोलबाजार स्थित मंदिर, बड़ा मंदिर, अरोड़वंश ट्रस्ट मंदिर, महावीरदल मंदिर, गीताभवन मंदिर, एच ब्लॉक स्थित श्री गुरुनानक कृष्णा मंदिर, सद्भावना नगर स्थित शिव मंदिर, पुरानी आबादी स्थित सिद्धपीठ झांकीवाले बालाजी मंदिर, शिव गणेश मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों में दिन भर शिव भोले की आराधना का सिलसिला जारी रहा।
शिव भगतों ने ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव के मंत्रोच्चारण के साथ दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। जनप्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने भी शिवालयों में पहुंचकर भोले की आराधना की। कई स्थानों पर चल रहे शिव पुराण के पाठ की पूर्णाहूति भी श्रावणी शिवरात्रि पर की गई।
खीर व फलों का प्रसाद बंटा
श्रावणी शिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण भी किया गया। अन्ध विद्यालय में फल, प्राचीन शिवालय के बाहर साबूदाने की खीर, नई धान मण्डी के मन्दिर में सामक की खीर, शिव लंगर समिति के बाहर आलू चिप्स, फलाहार, पुरानी आबादी थाने के पास खीर का प्रसाद बांटा गया। अनेक संस्थाओं की ओर से भी प्रसाद का वितरण किया गया।


No comments