Breaking News

पड़ौसियों में झगड़ा, चार जने घायल

- दस जने शांति भंग में गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव पन्नीवाली में बीती रात पड़ौसियों में झगड़ा हो गया। झगड़े में चार जने घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कई जनों पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि गांव पन्नीवाली निवासी पे्रम कुमार मेघवाल पुत्र देवीलाल की रिपोर्ट पर पे्रम, राजू, राजू का बहनोई सहित 20 जनों पर हत्या का प्रयास करने व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पड़ौसी से झगड़ा होने पर एक पक्ष के व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों सहित कई लोगों को गांव में बुला लिया और हमला कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राजू कुम्हार पुत्र पे्रम कुमार निवासी पन्नीवाली, अनिल पुत्र सोहनलाल कुम्हार निवासी लाधुवाला, संदीप पूत्र चंदूराम कुम्हार निवासी मिर्जेवाला, दौलतराम पुत्र गौरीशंकर मिर्जेवाला, मोहनलाल पुत्र हरीचंद कुम्हार, मोहनपुरा, गोविन्द पुत्र सोहनलाल निवासी लाधुवाला, रिंकू पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल, लालचंद पुत्र ओमप्रकाश, रविन्द्र पुत्र हरीराम मिर्जेवाला, प्रमोद पुत्र गोकुल नायक निवासी लाधुवाला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


No comments