रख रखाव के नाम पर कई घण्टे का विद्युत कट
श्रीगंगागनर। शहर में मंगलवार सुबह विभिन्न इलाकों में रख रखाव के नाम पर कई घण्टे का विद्युत कट लगाया गया। पुराबी आबादी सहित कुछ क्षेत्रों में सुबह साढ़े आठ से दोपहर बारह बजे तक बिजली बंद रखने की घोषणा जोधपुर डिस्कॉम ने की थी, लेकिन विद्युत कट सुबह छह बजे ही लगा दिया गया। इसके अतिरिक्त कई जगह बिना सूचना ही कट लगाये गए। इस कारण शिवरात्रि के दिन लोग काफी परेशान हुए।
डिस्कॉम की ओर से आज सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत कट बताया गया था। इस दौरान करणी मार्ग स्थित पावर हाउस से निकलने वाली भगतसिंह चौक व पुरानी आबादी जीएसएम की 33 केवी लाइनों के आसपास पेड़ की कटाई-छंटाई का काम किया गया। इसके चलते भगतसिंह चौक, कुंज विहार, जेसीटी मिल व पुरानी अबादी जीएसएस की बिजली सप्लाई बंद रही। इन जीएसएस से जुड़े पुरानी आबादी, ब्लॉक एरिया, मुख्य बाजार, सिविल लाइन,सेतिया कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। वार्ड तीन में तो सुबह छह बजे से विद्युत कट लगने के कारण लोग परेशान रहे।
डिस्कॉम की ओर से आज सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत कट बताया गया था। इस दौरान करणी मार्ग स्थित पावर हाउस से निकलने वाली भगतसिंह चौक व पुरानी आबादी जीएसएम की 33 केवी लाइनों के आसपास पेड़ की कटाई-छंटाई का काम किया गया। इसके चलते भगतसिंह चौक, कुंज विहार, जेसीटी मिल व पुरानी अबादी जीएसएस की बिजली सप्लाई बंद रही। इन जीएसएस से जुड़े पुरानी आबादी, ब्लॉक एरिया, मुख्य बाजार, सिविल लाइन,सेतिया कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित रहे। वार्ड तीन में तो सुबह छह बजे से विद्युत कट लगने के कारण लोग परेशान रहे।

No comments