रायसिंहनगर-अनूपगढ़ घग्घर पुल धंसा, मार्ग बंद
- मौके पर पहुंचे प्रशासन ने जेसीबी से ठीक किया पुल,
- आवागमन शुरू करवाया
श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग पर घग्घर नदी पर बना अस्थाई पुल सोमवार सुबह पानी का दबाव बढ़ते ही अचानक धंस गया। इससे दोनों और आवागमन रुक जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायसिंहनगर से अनूपगढ़ जाने के लिए एकमात्र पुल के धंस जाने से दोनों और वाहनों का जाम लग गया।
सूचना पाकर तहसीलदार रामपाल मीणा मौके पर पहुंचे और तुरंत जेसीबी मशीनें मंगवाई और पुल को ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब दो-तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अस्थाई पुल को ठीक किया गया। तब जाकर कहीं आवागन चालू हो सका। इससे पूर्व पानी अधिक होने की वजह से पुल को ठीक करने में परेशानी भी आ रही थी। ठेकेदार को पानी आने से पहले ही पुल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे ।
इस मामले में भारतमाला रोड़ के निर्माण कम्पनी के इंजीनियर्स की लापरवाही सामने आई है क्योंकि पुल को ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार पर थी किसानों का कहना है कि पुल अस्थाई तौर पर बनाया गया जो कि सही नहीं था। अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग को फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने बंद करवा दिया। मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।
किसानों का आरोप है ठेकेदार ने पुल को सही तरीके से नहीं बनाया । इसकी वजह से यह नुकसान हुआ है। 11 वर्षों में यह पहला मौका है जब अनूपगढ़ में घग्घर का पानी पहुंचा है।
लोगों में इस बात को लेकर खुशी थी कि पानी आने से उनका इलाका भी सर सब्ज रहेगा, लेकिन फिलहाल पुल के बैठने से परेशानी खड़ी हो गई है। लोगों का कहना है की अनूपगढ़ से रायसिंहनगर जाने के लिए अब लोगों को रामसिंहपुर होकर जाना पड़ेगा । करीब 20 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी।
25 पाइपों की बजाय ठेकेदार ने 8 ही लगाई
सिंचाई विभाग के रायसिंहनगर स्थित एक्सईएन ने उपखंड अधिकारी अनूपगढ़ को 24 जुलाई 2019 को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया था कि अनूपगढ़ से रायसिंहनगर रोड पर भारतमाला रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें घग्घर नाली बहाव क्षेत्र होने के कारण पुल बना हुआ है। इस कारण नये पुल का निर्माण किया जा रहा है। यहां लगभग 2000 क्यूसेक पानी भरता है। जिसकी निकासी के लिए लगभग 25 पाइपें लगाने की आवश्यकता है। निर्माण कम्पनी को ये पाइपें लगाने के लिए कहा गया था, परंतु उनके द्वारा आज तक मात्र 8 पाइपें लगाई गई हैं। एक्सईएन ने पत्र में कहा है कि 25 पाइपें लगाने के लिए निर्माण कम्पनी को पाबंद किया जाए। सोमवार को पाइपें कम लगी होने के कारण ही पुल धंस गया। अब एसडीएम क्या कार्रवाई करते है। यह तो वे ही बता सकते हैं।
- आवागमन शुरू करवाया
श्रीगंगानगर। जिले के अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग पर घग्घर नदी पर बना अस्थाई पुल सोमवार सुबह पानी का दबाव बढ़ते ही अचानक धंस गया। इससे दोनों और आवागमन रुक जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रायसिंहनगर से अनूपगढ़ जाने के लिए एकमात्र पुल के धंस जाने से दोनों और वाहनों का जाम लग गया।
सूचना पाकर तहसीलदार रामपाल मीणा मौके पर पहुंचे और तुरंत जेसीबी मशीनें मंगवाई और पुल को ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब दो-तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अस्थाई पुल को ठीक किया गया। तब जाकर कहीं आवागन चालू हो सका। इससे पूर्व पानी अधिक होने की वजह से पुल को ठीक करने में परेशानी भी आ रही थी। ठेकेदार को पानी आने से पहले ही पुल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे ।
इस मामले में भारतमाला रोड़ के निर्माण कम्पनी के इंजीनियर्स की लापरवाही सामने आई है क्योंकि पुल को ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार पर थी किसानों का कहना है कि पुल अस्थाई तौर पर बनाया गया जो कि सही नहीं था। अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग को फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने बंद करवा दिया। मौके पर पुलिस को भी तैनात किया गया है।
किसानों का आरोप है ठेकेदार ने पुल को सही तरीके से नहीं बनाया । इसकी वजह से यह नुकसान हुआ है। 11 वर्षों में यह पहला मौका है जब अनूपगढ़ में घग्घर का पानी पहुंचा है।
लोगों में इस बात को लेकर खुशी थी कि पानी आने से उनका इलाका भी सर सब्ज रहेगा, लेकिन फिलहाल पुल के बैठने से परेशानी खड़ी हो गई है। लोगों का कहना है की अनूपगढ़ से रायसिंहनगर जाने के लिए अब लोगों को रामसिंहपुर होकर जाना पड़ेगा । करीब 20 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी।
25 पाइपों की बजाय ठेकेदार ने 8 ही लगाई
सिंचाई विभाग के रायसिंहनगर स्थित एक्सईएन ने उपखंड अधिकारी अनूपगढ़ को 24 जुलाई 2019 को पत्र लिखकर अवगत करवा दिया था कि अनूपगढ़ से रायसिंहनगर रोड पर भारतमाला रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें घग्घर नाली बहाव क्षेत्र होने के कारण पुल बना हुआ है। इस कारण नये पुल का निर्माण किया जा रहा है। यहां लगभग 2000 क्यूसेक पानी भरता है। जिसकी निकासी के लिए लगभग 25 पाइपें लगाने की आवश्यकता है। निर्माण कम्पनी को ये पाइपें लगाने के लिए कहा गया था, परंतु उनके द्वारा आज तक मात्र 8 पाइपें लगाई गई हैं। एक्सईएन ने पत्र में कहा है कि 25 पाइपें लगाने के लिए निर्माण कम्पनी को पाबंद किया जाए। सोमवार को पाइपें कम लगी होने के कारण ही पुल धंस गया। अब एसडीएम क्या कार्रवाई करते है। यह तो वे ही बता सकते हैं।

No comments