Breaking News

मंदिर में लगा भक्तों का तांता

श्रीगंगानगर। श्री हनुमान मंदिर शक्ति नगर गली नंबर एक व दो, वार्ड नंबर नौ में मंगलवार को श्रावणी शिवरात्रि पर प्रात:काल पांच बजे से ही मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा।
भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में दयाकांत मिश्रा, रीतेंद्र मिश्रा, निखिल, करण, वंश, दीपू व काकू का सहयोग रहा।
चूनावढ़ । कस्बे के सीताराम मंदिर, ओम साईं मंदिर और वाटर वक्र्स के पास शिवालय मंदिर में दिनभर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का दौर चला।
श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को आक, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प अर्पित किए। वहीं गोगामेड़ी परिसर में स्थित शिवालय के पुजारी शंकरलाल ने बताया कि रात्रि को भोले शंकर का जागरण होगा।
गजसिंहपुर । शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भोले बाबा को प्रसन्न किया गया। सावणी शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर शिव मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह से शिव मंदिरों में जाकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर बेलपत्र, धतूरा, बैतूल फल आदि चढ़ाकर मन्नत मांगी।
केसरीसिंहपुर। श्रावणी शिवरात्रि को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। फल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र आदि के साथ श्रद्धालु शिव परिवार की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं। कस्बे के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना चल रही है।
श्रीकरणपुर। कस्बे में मंगलवार के दिन शिवरात्रि  पर मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़  लगी रही। शिव मंदिरों में शिवलिंग पर सुबह से ही श्रद्धालु जल, दूध से अभिषेक कर बेलपत्र, फूल आदि चढ़ा रहे हैं। करणपुर के शिव मंदिर के पुजारी कस्तूरी लाल शर्मा ने बताया कि सावन के पूरे  महीने का अलग ही महत्व है।
श्रावणी शिवरात्रि पर कस्बे में स्थित संत जुगल महाराज की कुटिया में आठ पहर की पूजा और महाआरती हो रही है। अलसुबह से शिव भगत कुटिया में स्थित शिवालय पर पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। संत जुगल महाराज ने  श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि शिव रात्रि पर्व पर पूजा करने से हमारी बुद्धि और मन सुध होता है।
गोलूवालह्या। कस्ब के शिवालय में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा की।
भोलेनाथ को दूध, शहद व गंगाजल से स्नान करवाया। हर हर महादेव, ओम नम: शिवा से कस्बा गूंज उठा।


No comments