Breaking News

शोएब तो रिटायर हो गए, अब इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को निकाला जाएगा!

नई दिल्ली। वल्र्ड कप से पाकिस्तान का पत्ता साफ हो गया है. पाकिस्तान की झोली में 11 प्वाइंट्स तो आए लेकिन नेट रनरेट के मामले में वो न्यूज़ीलैंड से पीछे रह गए. फैंस बेहद नाराज हैं. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हार को लेकर हंगामा मचने वाला है. इससे पहले ही वल्र्ड कप में फ्लॉप रहे शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में कई सीनियर क्रिकेटरों की टीम से छुट्टी हो जाएगी. वल्र्ड कप में मैच दर मैच मोहम्मद हफीज़ फ्लॉप होते रहे, लेकिन फिर भी उन्हें मौका मिलता रहा. कप्तान सरफराज इस उम्मीद में बैठे थे कि हफीज एक न एक पारी में जरूर रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ न ही. हफीज के फ्लॉप होने का सिलसिला लगतार जारी रहा. उन्होंने 8 मैचों में 31.62 की औसत से सिर्फ 253 रन बनाए. अच्छी शुरुआत के बावजूद वो हथियार डालते रहे. शुरुआती मैचों में तो वो 4 में से तीन बार पार्ट टाईम बॉलर के शिकार बने. ऐसा लग रहा था कि मानो वो जानबूझ कर आउट हो रहे हैं. गेंदबाज़ी के मोर्चे पर भी वो फ्लॉप रहे.


No comments