आईसीसी ने किया ऐसा ट्वीट कि भड़क गए पाकिस्तानी फैन
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप से पाकिस्तान टीम बाहर हो गई है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत थी, जो कि हुआ नहीं और जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम वल्र्ड कप से बाहर हो गई. लॉड्र्स के मैदान में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान र 315 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद पाकिस्तान सेमीफानल में तभी पहुंच सकता था जब वह बांग्लादेश को सात रन से पहले आउट कर दे. पाकिस्तान की पारी खत्म होने के बाद आईसीसी ने एक ट्वीट किया, इसमें बताया गया कि अगर पाकिस्तान सेमिफाइनल में पहुंचना चाहता है तो उसे बांग्लादेश को 7 रन पर रोकना होगा. इस ट्वीट के साथ आईसीसी ने 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'डम्ब एंड डम्बर, की एक जीआईएफ क्लिप लगाई गई है, जिसमें अभिनेता जिम कैरी खुश होकर कह रहे हैं 'तो आप मुझे बता रहे हैं कि यह संभावनाएं हैं,
No comments