केरल की इंजीनियर सपना नायर ने लॉटरी में 22 करोड़ रु. जीते
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में केरल की महिला को लॉटरी में 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 22 करोड़ रुपए) का जैकपॉट लगा है। महिला का नाम सपना नायर है। वह दुबई में बतौर इंजीनियर काम करती हैं। मूल रूप से केरल की रहने वाली सपना ने कहा- इतनी बड़ी लॉटरी लगने का उन्हें पहले यकीन नहीं हो रहा था। वह इस रकम का एक हिस्सा वंचित तबके की महिलाओं की सुरक्षा में खर्च करेंगी। हालांकि इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भी वह यूएई में नौकरी जारी रखेंगी। सपना अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ अबुधाबी में रहती हैं। यूएई की सबसे बड़ी और पुरानी लॉटरी का ड्रा हर माह अबुधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निकाला जाता है।
No comments