भू-अभिलेख ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू
- दो एमएल के पटवार घर में उपलब्ध करवाई चैकलिस्ट तथा नक्शाशीट
श्रीगंगानगर। गंगानगर तहसील कार्यालय की ओर से क्षेत्र के सभी चकों की जमाबंदी सेनीग्रेशन व नक्शे अपडेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए एलआरसी तहसील श्रीगंगानगर द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके मद्देनजर तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के लोगों से जमाबंदी चैकलिस्ट और नक्शा शीट का अवलोकन कर आपत्ति (अशुद्धि) बताने के लिए कहा है।
तहसील कार्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि से क्षेत्र के सभी चकों की जमाबंदी सेनीग्रेशन व नक्शे अपडेशन का कार्य एलआरसी तहसील श्रीगंगानगर द्वारा कर दिया गया है। शेष रही तरमीमो को मौका व उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार संबंधित पटवारियान द्वारा नक्शों में शामिल कर लिया गया है।
ऑफलाइन नामान्तरकरण बंद कर तहसील का भू-अभिलेख ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। साथ ही चैकलिस्ट तथा नक्शाशीट अवलोकन के लिए दो एमएल के पटवार घर में उपलब्ध करवाते हुए संबंधित पटवारी को रिकॉर्ड सहित मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
तहसील क्षेत्र के लोग जमाबंदी चैकलिस्ट और नक्शा शीट का कार्यालय समय में अवलोकन कर सकते हैं। इस दौरान जमाबंदी और नक्शा में अशुद्धि होने पर तहसीलदार को अवगत करवाया जा सकता है ताकि उसमें सुधार हो सके।
श्रीगंगानगर। गंगानगर तहसील कार्यालय की ओर से क्षेत्र के सभी चकों की जमाबंदी सेनीग्रेशन व नक्शे अपडेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए एलआरसी तहसील श्रीगंगानगर द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके मद्देनजर तहसीलदार ने तहसील क्षेत्र के लोगों से जमाबंदी चैकलिस्ट और नक्शा शीट का अवलोकन कर आपत्ति (अशुद्धि) बताने के लिए कहा है।
तहसील कार्यालय की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि से क्षेत्र के सभी चकों की जमाबंदी सेनीग्रेशन व नक्शे अपडेशन का कार्य एलआरसी तहसील श्रीगंगानगर द्वारा कर दिया गया है। शेष रही तरमीमो को मौका व उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार संबंधित पटवारियान द्वारा नक्शों में शामिल कर लिया गया है।
ऑफलाइन नामान्तरकरण बंद कर तहसील का भू-अभिलेख ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। साथ ही चैकलिस्ट तथा नक्शाशीट अवलोकन के लिए दो एमएल के पटवार घर में उपलब्ध करवाते हुए संबंधित पटवारी को रिकॉर्ड सहित मुख्यालय पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
तहसील क्षेत्र के लोग जमाबंदी चैकलिस्ट और नक्शा शीट का कार्यालय समय में अवलोकन कर सकते हैं। इस दौरान जमाबंदी और नक्शा में अशुद्धि होने पर तहसीलदार को अवगत करवाया जा सकता है ताकि उसमें सुधार हो सके।
No comments