Breaking News

ट्रोले में मार्बल के नीचे छुपा रखा था डोडा पोस्त

- चालक व परिचालक गिरफ्तार
हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने बीती रात मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान ट्रोले में डोडा पोस्त लेकर जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। मार्बल के नीचे पोस्त से भरे थैले छुपा रखे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरूण चौधरी ने बताया कि बीती रात शेरगढ़ पुलिस चौकी के निकट नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे ट्रोला नम्बर आरजे 07 जीबी-9804 को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने ट्रक को भगा लिया। पुलिस ने पीछा करके ट्रोला को रोक लिया। पुलिस ने ट्राले में मार्बल के नीचे छुपाया हुआ 39 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने ट्रक चालक व परिचालक मोहम्मद मुनीर खां पुत्र अल्लादित्ता मुसलमान निवासी वार्ड नम्बर 8 नवां जंक्शन व खजान सिंह पुत्र करनैल सिंह रायसिख निवासी वार्ड नम्बर 7 सुरेवाला टिब्बी को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया जायेगा।


No comments