Breaking News

मकान में घुसे चोर, अढ़ाई लाख की नगदी और सोना पार

- गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया धरना
केसरीसिंहपुर। निकटवर्ती गांव अरायण में बीती रात एक मकान में घुसे चोर अढ़ाई लाख रुपए की नगदी व दो तोला सोने के जेवरात चोरी करके ले गये। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बाजार बंद करवा कर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात गांव अरायण में रामनारायण मुटनेजा के घर हुई। रामनारायण अपने घर में ही किरयाने की दुकान करता है। उसके घर में निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। आज सुबह रामनारायण नींद से जागा तो उसके पास रखे हुए बक्से से नगदी व सोने के जेवरात गायब थे। बक्से में अढ़ाई लाख रुपए की नगदी व दो तोला सोने के जेवरात थे। अज्ञात चोर नगदी व सोना चुरा कर ले गये। चोरी की वारदात रात करीब दो बजे की बताई जाती है।
उधर गांव का बाजार बंद होने और ग्रामीणों द्वारा धरना देने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र  पूनियां मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की उम्मीद करते हुए आश्वासन दिया कि इस तरह से बाजार बंद करने व धरना देने से चोर को पकडऩे में पुलिस को धिक्कत आयेगी। ऐसे में सभी ग्रामीण चोरों को पकडऩे के लिए सहयोग दें। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


No comments