नकली पिस्तौल बरामद, आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
- रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में नहीं हुआ था मामला दर्ज
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कोतवाली पुलिस ने बीती रता डीएवी स्कूल के निकट ए माइनर पर एक युवक को नकली पिस्तोल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह का पिस्टल सदर पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं किया।
एएसआई लाल बहादुर ने बताया कि डीएवी स्कूल के निकट पाल ङ्क्षसह पुत्र मक्खन सिंह जटसिख निवासी 2 जीजीआर टिब्बी हनुमानगढ़ को काबू करके उसके कब्जा से काले रंग का पिस्टल बरामद किया। यह पिस्टल नकली है, लेकिन देखने में एकदम असली लगता है। इस नकली पिस्टल से फायर होने जैसी आवाज निकलती है। उन्होंने बताया कि पिस्तोलनुमा कोई चीज असली हो या फिर नकली। आम्र्स एक्ट का मामला बनता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हनुमानगढ़ रोड पर स्थित रिद्धि सिद्धि इन्कलेव में कार में तेज म्युजिक बजा कर वहां महिलाओं के साथ डांस करने वाले दो जनों ने फायर किया था। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने लांसर कार व युवकों को पकड़ लिया। जिस पिस्टल से फायर किया गया, उसे पुलिस ने नकली बताया, लेकिन नकली होने पर भी आम्र्स एक्ट में मुकदमा बनता है, पर पुलिस ने उन पर मेहरबानी कर दी।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कोतवाली पुलिस ने बीती रता डीएवी स्कूल के निकट ए माइनर पर एक युवक को नकली पिस्तोल सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह का पिस्टल सदर पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं किया।
एएसआई लाल बहादुर ने बताया कि डीएवी स्कूल के निकट पाल ङ्क्षसह पुत्र मक्खन सिंह जटसिख निवासी 2 जीजीआर टिब्बी हनुमानगढ़ को काबू करके उसके कब्जा से काले रंग का पिस्टल बरामद किया। यह पिस्टल नकली है, लेकिन देखने में एकदम असली लगता है। इस नकली पिस्टल से फायर होने जैसी आवाज निकलती है। उन्होंने बताया कि पिस्तोलनुमा कोई चीज असली हो या फिर नकली। आम्र्स एक्ट का मामला बनता है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हनुमानगढ़ रोड पर स्थित रिद्धि सिद्धि इन्कलेव में कार में तेज म्युजिक बजा कर वहां महिलाओं के साथ डांस करने वाले दो जनों ने फायर किया था। मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस ने लांसर कार व युवकों को पकड़ लिया। जिस पिस्टल से फायर किया गया, उसे पुलिस ने नकली बताया, लेकिन नकली होने पर भी आम्र्स एक्ट में मुकदमा बनता है, पर पुलिस ने उन पर मेहरबानी कर दी।
No comments