Breaking News

अधेड़ ने फांसी लगा कर दी जान

हनुमानगढ़। जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में एक अधेड़ ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के बहनोई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक 50 वर्षीय महावीर प्रसाद पुत्र मानमल निवासी 4/80 हाउसिंग बोर्ड जंक्शन था। महावीर प्रसाद यहां अपने जीजा नारायणचंद के हाउसिंग बोर्ड मकान में अकेला ही रहता था। महावीर प्रसाद ने शुक्रवार को कमरे में आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महावीर प्रसाद के कपड़ों की तलाशी ली, तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला। शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में रखवा दिया था। आज पोस्टमार्टम करवाया गया है।
एएसआई हरपाल सिंह के अनुसार महावीर प्रसाद ने सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से आत्महत्या करने की बात कही है। उसने लिखा है कि उसकी मौत के पीछे किसी का कोई कसूर नहीं है। वह खुद मर रहा है। पुलिस ने मृतक के जीजा नारायणचंद की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


No comments