Breaking News

एलएनपी नहर के पुल में मृत पशु व केली फंसी

श्रीगंगानगर। पिछले दो दिनों से कालूवाला गांव के पास एलएनपी नहर के पुल में केली और मृत पशु फंसे हुए हैं। इस वजह से नहर के टूटने का खतरा पैदा हो गया है।
जल का प्रवाह कम होने से टेल पर पूरा पानी नहीं पहुंच रहा। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र में भीष्ण गर्मी और आंधी की वजह से विशेषकर नरमा-कपास और गुवार की फसल को भारी नुकसान हो रहा है।
किसान रघुवीर ताखर ने बताया कि कालूवाला पुल के नीचे अकसर केली और मृत पशु आकर फंस जाते हैं। इस सम्बंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक यहां से सफाई नहीं की गई है। बेलदारों की कमी की वजह से समूची नहरों का हाल बेहाल है। आंधी की वजह से इन नहरों में पेड़ गिर जाते हैं, जो कई दिनों तक निकाले नहीं जाते, जिससे नहर में कटाव आ जाता है।


No comments