Breaking News

पंचायत व निकाय के चुनावों को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

- एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
श्रीगंगानगर। पंचायत व निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश जैन की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडीशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक बीपी चंदेल, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता सुनील बिश्रोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में एडीएम ने अधिकारियों से कहा कि पंचायत व निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य करें। दिव्यांगों को बूथ तक लाने-ले जाने की व्यवस्था होनी चाहिए। पिछले वर्षों के चुनावों के दौरान किन-किन बूथों पर क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं, इसको देखा जाए और उसी अनुरूप कार्यवाही की जाए ताकि मतदान करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा अभी तक कोई तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। फिर भी
प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।


No comments