Breaking News

निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का मामला

- गोमावाली पंचायत की जांच करने पहुंचे अधिकारी
श्रीगंगानगर। श्रीविजयनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोमावाली की जांच करने के लिए जांच अधिकारी आज पहुंचे। कलेक्ट्रेट से पंचायत प्रसार अधिकारी धर्मपाल मौर्य के नेतृत्व में पंचायत की जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायत की गई थी कि पंचायत के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की गई है। मौर्य ने ग्राम पंचायत सचिव से रिकॉर्ड जुटा लिया है। जिसके आधार पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यों की गहनता से जांच की जाएगी और इसके बाद इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कई ग्राम पंचायतों की शिकायत के आधार पर जांच हो रही है।


No comments