ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की फिक्र छोडि़ए, डाक से पहुंच जाएंगे आपके घर
- परिवहन विभाग ने की एक अगस्त से नई व्यवस्था
श्रीगंगानगर। अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया है या फिर आपको वाहन की आरसी चाहिए तो अब फिक्र छोड़ दीजिए। इसके लिए आपको इधर-उधर भटकने या राजस्थान परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस हो या आरसी, परिवहन विभाग इन्हें आपको डाक के जरिए आपके घर तक पहुंचाएगा। राजस्थान परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह सुविधा एक अगस्त से मिलने लगेगी।
राजस्थान के परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार परिवहन अधिकारियों को प्रदेश भर के परिवहन कार्यालयों में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए एक समन्वित व्यवस्था करनी होगी। इसके तहत आरसी-लाइसेंस को डाक विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन विभाग मुख्यालय से बीएनपीएल कोड युक्त लिफाफे सभी अधीनस्थ कार्यालयों को उपलब्ध कराएगा। डाक विभाग के कर्मचारी रोजाना लाइसेंस और आरसी एकत्रित करेंगे और इन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए लाइसेंस या आरसी आवेदकों तक पहुंचाएंगे। इस प्रकार एक अगस्त से आमजन को अब घर बैठे लाइसेंस और आरसी मिलने लगेंगे।
परिवहन विभाग मुख्यालय से बीएनपीएल कोड युक्त लिफाफे भी सभी जिला परिवहन कार्यालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। लाइसेंस और आरसी को डाक से भेजने का खर्च आम लोगों से नहीं लिया जाएगा।
परिवहन कार्यालय की ओर से रोजाना जितने लाइसेंस या आरसी बनाए जाएंगे, उनकी सूची विभाग के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी।
श्रीगंगानगर। अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया है या फिर आपको वाहन की आरसी चाहिए तो अब फिक्र छोड़ दीजिए। इसके लिए आपको इधर-उधर भटकने या राजस्थान परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस हो या आरसी, परिवहन विभाग इन्हें आपको डाक के जरिए आपके घर तक पहुंचाएगा। राजस्थान परिवहन विभाग ने यह व्यवस्था लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह सुविधा एक अगस्त से मिलने लगेगी।
राजस्थान के परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार परिवहन अधिकारियों को प्रदेश भर के परिवहन कार्यालयों में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए एक समन्वित व्यवस्था करनी होगी। इसके तहत आरसी-लाइसेंस को डाक विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। परिवहन विभाग मुख्यालय से बीएनपीएल कोड युक्त लिफाफे सभी अधीनस्थ कार्यालयों को उपलब्ध कराएगा। डाक विभाग के कर्मचारी रोजाना लाइसेंस और आरसी एकत्रित करेंगे और इन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए लाइसेंस या आरसी आवेदकों तक पहुंचाएंगे। इस प्रकार एक अगस्त से आमजन को अब घर बैठे लाइसेंस और आरसी मिलने लगेंगे।
परिवहन विभाग मुख्यालय से बीएनपीएल कोड युक्त लिफाफे भी सभी जिला परिवहन कार्यालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। लाइसेंस और आरसी को डाक से भेजने का खर्च आम लोगों से नहीं लिया जाएगा।
परिवहन कार्यालय की ओर से रोजाना जितने लाइसेंस या आरसी बनाए जाएंगे, उनकी सूची विभाग के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी।
No comments