श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल साढ़े चार रुपये महंगा
- नए बजट का साइड इफेक्ट
श्रीगंगानगर। बजट में सरकार के पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपए शुल्क बढ़ाया तो शनिवार को श्रीगंगानगर में करीब साढ़े चार रुपए बढ़ गई। श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 79.18 व डीजल 74.42 रुपये मिल रहा है जबकि बजट से पहले यहां पेट्रोल 74.45 व डीजल 69.72 रुपये मिल रहा था। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि कल की बजट घोषणा के बाद 2 रुपये केन्द्र तो 2 रुपये राज्य सरकार ने सेस लगा दिया है।
इससे आम उपभोक्ता के लिए महंगाई बढऩे की आशंका है। श्रीगंगानगर के डीलर तो पहले ही पंजाब में डीजल का रेट कम रहने के कारण परेशान हैं। यहां के लोग पंजाब से करीब आठ रुपये तक सस्ता डीजल ला रहे हैं।
पंजाब में पेट्रोल भी यहां से करीब छह रुपये सस्ता है। डीलर एसोसिएशन जल्द ही टेक्स कम करने की मांग का ज्ञापन सरकार को देगी।
श्रीगंगानगर। बजट में सरकार के पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपए शुल्क बढ़ाया तो शनिवार को श्रीगंगानगर में करीब साढ़े चार रुपए बढ़ गई। श्रीगंगानगर में पेट्रोल आज 79.18 व डीजल 74.42 रुपये मिल रहा है जबकि बजट से पहले यहां पेट्रोल 74.45 व डीजल 69.72 रुपये मिल रहा था। श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश जैन ने बताया कि कल की बजट घोषणा के बाद 2 रुपये केन्द्र तो 2 रुपये राज्य सरकार ने सेस लगा दिया है।
इससे आम उपभोक्ता के लिए महंगाई बढऩे की आशंका है। श्रीगंगानगर के डीलर तो पहले ही पंजाब में डीजल का रेट कम रहने के कारण परेशान हैं। यहां के लोग पंजाब से करीब आठ रुपये तक सस्ता डीजल ला रहे हैं।
पंजाब में पेट्रोल भी यहां से करीब छह रुपये सस्ता है। डीलर एसोसिएशन जल्द ही टेक्स कम करने की मांग का ज्ञापन सरकार को देगी।
No comments