Breaking News

कृषि और मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर गौड़ ने विधानसभा में उठाई मांग

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में कृषि और मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग करते हुए विधायक राजकुमार गौड़ ने विधानसभा में मुद्दा रखा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के श्रीगंगानगर में वर्ष 2013 में कांग्रेस द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया था, लेकिन 6 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक दानदाता द्वारा निर्माण शुरू नहीं किया गया है। जिला मुख्यालय से 240 किलोमीटर की दूरी तक कोई भी मेडिकल कॉलेज नहीं है।
जिला चिकित्सालय में मात्र 350 बैड हैं। इस कारण दोनों जिलों के साथ-साथ अबोहर, फाजिल्का के मरीजों को भी बीकानेर जाना पड़ता है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण का वादा किया गया था। इसलिए इसका निर्माण शीघ्र करवाया जाए।
विधायक ने कृषि महाविद्यालय खोलने को लेकर कहा कि जिला कृषि प्रधान है। पूरे राजस्थान के खाद्य उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा इसी जिले में पैदा होता है। परंतु इस क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय नहीं है। इस कारण कृषि विषय का अध्ययन करने वाले विद्यार्थीयों को दूर जाना पड़ता है या फिर निजी महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ता है, जहां फीस अधिक होती है। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर में जमीन, भवन, कृषि सम्बंधी यंत्र और अनुसंधान लैब आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं, जोकि कृषि महाविद्यालय के लिए पर्याप्त है।


No comments