Breaking News

नहरों के लिये खतरा बने पेड़ हटायें, दोगुनी संख्या में लगाएं

- जिले में संचालित बर्फ फैक्ट्रियों का निरीक्षण करने के आदेश
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सिंचाई व वन विभाग नहरों के किनारे ऐसे पेड़ों को हटाये जो नहरों के लिये खतरा बने हुए है। जितने पेड़ नहर के पट्डडों से काटे जायेंगे, उससे दो गुणा पेड़ लगाने भी होंगे। जिला कलक्टर श्री नकाते मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्देश दे रहे थे। बताया गया कि एच नहर से ऐसे 570 पेड़ हटाये गये हैं तथा 7 नहरों का संयुक्त सर्वें किया गया है। नहरों के किनारे वे ही पेड़ चिन्हित किये जायेंगे, जिनसे नहर के टूटने का खतरा है।
बैठक में जिला चिकित्सालय में पुलिस चौकी के लिये स्थान चिन्हित करने, सुखाडिय़ा सर्किल से मीरा चौक तक नाला निर्माण व इंटरलोकिंग के कार्य में तेजी लाने तथा डिवाइडर निर्माण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। सीएमएचओ को जिले की चिकित्सीय संस्थाओं का नियमित निरीक्षण करने तथा बर्फ की फैक्ट्रियों की जांच करने के निर्देश दिये गये। नशे के विरूद्ध अभियान को जारी रखने पर बल दिया गया। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रेक निर्माण कार्य के अलावा खेल उपकरणों को स्थापित करने के लिये समिति बनाकर सभी कार्य पूर्ण करने को कहा। सिंथैटिक ट्रेक की सुरक्षा के लिये जाली भी लगाई जायेगी।


No comments