Breaking News

लोक परिवहन बस ने ली एक और जान

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर गांव महियांवाली के निकट आज सुबह लोक परिवहन बस ने बाइक सवार एक व्यक्ति की जान ले ली।
लोक परिवहन बस न होकर देवदूत साबित हो रही हैं। तेज रफ्ता से दौड़ रही इन बसों पर कार्रवाई के लिए जिन अफसरों पर जिम्मेदारी है, वह बस मालिकों के तलवे चाटते हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक की पहचान 65 वर्षीय हरजीत सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी 8 बी पे्रमनगर श्रीगंगानगर के रूप में हुई। हरजीत सिंह बाइक पर सवार होकर सूरतगढ़ मार्ग पर जा रहा था।
रास्ते में महियांवाली के निकट श्रीगंगानगर से बीकानेर जा रही लोक परिवहन सेवा की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हरजीत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई सुभाष मीणा ने बताया कि मौके से शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में भेजा गया था। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि लोक परिवहन सेवा की बसों का रोडवेज बसों से सवारियां पहले उठाने के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है। ऐसे में लोक परिवहन बस के चालक अंधाधुंध बस को चलाते हैं। अब तक अनेक बेकसूर लोग सड़क दुर्घटना को शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं।


No comments