Breaking News

आज शाम से 'नौतपाÓ, गर्मी झेलने को हो जाइए तैयार

- नौ दिनों तक लू, तेज धूप और भीषण गर्मी रहने का अनुमान
श्रीगंगानगर। भीषण गर्मी का पर्याय 'नौतपाÓ शनिवार शाम से शुरू होगा। नौतपा के नौ दिनों में लोगों को गर्मी झेलने को तैयार हो जाना चाहिए। पंडितों के अनुसार नौतपा के दौरान तापमान अत्यधिक बढ़ेगा। इस दौरान लू, तेज धूप और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। नौतपा तीन जून तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जाएगा।
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि ज्येष्ठ माह में सूर्य जब चन्द्र प्रधान रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो उस दिन से नौ दिनों तक सूर्य तेजी से उष्मा उत्सर्जित करता है। इसी को 'नौतपाÓ कहते हैं। अलग-अलग दिन पडऩे वाले ऊर्जा प्रधान नक्षत्रों के प्रभाव से सूर्य से तीव्र उष्मा निकलती है। सूर्य की तेज किरणों से पशु, पक्षी, इंसान सभी गर्मी से त्रस्त हो जाते हैं।
पंडित पाराशर ने बताया कि इस साल सूर्य शनिवार को शाम 7.54 बजे  रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके बाद के नौ दिनों तक यानी तीन जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। 25 मई को चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र भी है, ऐसे में इस बार नौतपा के पूरे नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। पंडित पाराशर ने बताया कि शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक नौतपा के दौरान यदि तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ती है तो मानसून में वर्षा अच्छी होती है। जब भी सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसे मानसून की शुरुआत माना जाता है। इस साल 22 जून को सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इसी दिन से मानसून की शुरुआत हो जाएगी।
रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस वजह से पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तपिश अधिक तेज हो जाती है। मान्यता है कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण मानसून गर्भ में आ जाता है और नौतपा ही मानसून का गर्भकाल माना जाता है। इस दौरान तेज गर्मी रहने पर बारिश के अच्छे योग बनते हैं।
पंडितों के मुतातिक नौतपा में ऐसा मौसम संभव
25 मई को श्रवण नक्षत्र के प्रभाव से तेज गर्मी व उमस, 26 मई को धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से तीव्र गर्मी, तेज धूप व लू, 27 मई को शतभिषा नक्षत्र में प्रचंड गर्मी, 28 मई को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में शाम के समय तेज हवा, 29 मई को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में दिन भर तेज धूप, भयंकर गर्मी और शाम को तेज हवा, 30 मई को रेवती नक्षत्र में सुबह से तेज धूप व गर्मी, 31 मई को अश्विनी नक्षत्र में गर्मी व उमस, एक जून को भरणी नक्षत्र में तेज गर्मी और दो जून को कृतिका नक्षत्र के दौरान प्रचंड गर्मी, दिन भर उमस एवं तेज धूप रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान-आज से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने भी आज से आसमान साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार 25, 26,27, 28 एवं 29 मई को आसमान साफ रहेगा। अच्छी धूप खिलेगी। 30 एवं 31 मई को हल्के बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी।  25 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, 26 को 40 डिग्री सेल्सियस, 27 को 42 डिग्री सेल्सियस, 28 को 43 डिग्री सेल्सियस, एवं 29, 30 एवं 31 मई को 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहने का अनुमान है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान भी बढ़ कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।


No comments