बारिश से कुरंड हुई नरमे की बुवाई
श्रीगंगानगर। पिछले दो दिनों में वर्षा होने की वजह से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में इस वर्षा से लाभ भी पहुंचा है। जिन किसानों ने दो या तीन दिन पहले नरमे की बुवाई की थी या जो भी अंकुरित नहीं हुआ था, वह वर्षा की वजह से कुरंड हो गया। आज कई किसान खेतों में इस कुरंड हुए नरमे के ऊपर से मिट्टी हटाने में लगे हुए थे, ताकि नरमे के बीच अंकुरित हो जायें।

No comments