Breaking News

उठाव को लेकर धानमण्डी में हुआ विवाद, मौके पर पहुंचे अधिकारी

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। धानमण्डी में गेहूं उठाव को लेकर आज उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब टे्रक्टर-ट्रॉली यूनियन ने यह कहते हुए उठाव बंद कर दिया कि वे ट्रकों से उठाव नहीं होने देंगे।
सूचना मिलते ही जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के आदेश पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश बारहठ, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी मौके पर पहुंचे और मण्डी समिति अधिकारियों तथा व्यापारियों और ट्रेक्टर-ट्रॉली यूनियन के साथ कच्चा आढ़तिया भवन में वार्ता की। यहां बैठक में ट्रेक्टर-ट्रॉली यूनियन का कहना था कि वे उठाव में ट्रकों को नहीं लगाने देंगे। इससे उनका कारोबार प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि एफसीआई के कार्मिक भी ट्रकों से पहले उठाव करवाते हैं और पहले इनके ट्रक खाली करवाते हैं। इस तरह का भेदभाव भी लगातार किया जा रहा है, जिसको लेकर यूनियन में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि केवल ट्रेक्टर-ट्रॉली ही उठाव करेगी। इस बात को लेकर किसान संगठनों ने भी रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उठाव न होने से उनका भुगतान नहीं हो पा रहा, जिस पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी देर की समझाइश के बाद एसडीएम व जिला रसद अधिकारी ने कहा कि एफसीआई के कार्मिकों को पाबंद कर दिया गया है कि वे किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे। नियमानुसार उठाव होता रहेगा। पहले ट्रेक्टर-ट्रॉली उठाव करेगी और उनकी ट्रॉली ही खाली करवाई जायेगी। इसके बाद ट्रक खाली होंगे। अधिकारियों के आश्वासन के बार ट्रेक्टर-ट्रॉली यूनियन वर्तमान स्थिति पर ही राजी हो गई। वर्तमान में 15 ट्रक गेहूं उठाव में लगे हुए हैं। ठेकेदार को भी निर्देश जारी कर दिया गया है।


No comments