Breaking News

'लेबर डेÓ ने थामी एफसीआई की गेहूं खरीद

- अवकाश के चलते किसानों ने खुद उतारी कृषि जिंसों की ढेरियां
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। 'लेबर डेÓ याने मजदूर दिवस ने एफसीआई की गेहूं खरीद थाम दी है। बुधवार को मजदूरों के अवकाश पर रहने की वजह से एफसीआई द्वारा गेहूं खरीद नहीं की गई। साथ ही अवकाश के चलते किसानों को खुद ही कृषि जिंसों की ढेरियां उतारनी पड़ीं।
कच्चा आढतिया संघ के मैनेजर सुरेश गर्ग ने बताया कि छुट्टी के चलते आज मंडी में कृषि जिंसों की बोली नहीं हुई। कृषि जिंसों की झराई-तुलाई और उठाव संबंधी कामकाज भी नहीं हुआ। इसी वजह से कई किसानों को खुद ही कृषि जिंसों की ढेरियां उतारनी पड़ीं। अवकाश के बाद गुरुवार को कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त का काम शुरु होगा।
एफसीआई के क्यूआई गोपीकिशन मारु ने बताया कि मजदूर दिवस के उपलक्ष में आज दिनभर मंडी में मजदूरों ने कामकाज नहीं किया। मजदूरों के अवकाश पर रहने की वजह से एफसीआई की ओर से गेहूं खरीद नहीं की गई। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल तक नई धानमंडी मेें एफसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर 14850 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसमें से 8575 मैट्रिक टन गेहूं का उठाव पूरा कर लिया गया है। शेष उठाव के लिए भी प्रयास जारी हैं।


No comments