Breaking News

पुजारी ने युवती को अश्लील मैसेज भेजे, पुलिस को शिकायत

अनूपगढ़। मंदिर के पुजारी ने एक युवती को वाट्सअप पर अश£ील मैसेज भेज दिया। युवती ने दबंगई दिखाते हुए पुजारी के मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इससे माहौल गर्मा गया। युवती ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाना में पहुंच कर पुजारी के खिलाफ शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार युवती ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि शिव मंदिर व करणी मंदिर के पुजारी ने उसे बीती रात वाट्सअप पर मैसेज किया। इसके बाद वह अपनी गंदी हरकतों पर उतर आया। युवती का मंदिर में आना-जाना था और पुजारी का उनके घर तक आना-जाना था। ऐसे में युवती के मोबाइल नम्बर पुजारी के पास थे। अश£ील मैसेज करने पर युवती ने उसे खरी-खोटी सुना दी। युवती ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पुजारी जैसे लोग पूजा का ढोंग करते हैं। मंदिर में आने वाली बेटियों पर पुजारी कैसे गंदी नजर रखता था। ऐसे ढोंगियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने बताया कि युवती व उसके परिजन पुलिस थाना में आये हैं। उनसे प्रकरण के बारे में जानकारी ली जा रही है। यह मामला आज दिन भर मंडी में चर्चा का विषय बना रहा।


No comments