Breaking News

केसरीसिंहपुर पहुंचा निहाल चोपड़ो अभियान

केसरीसिंहपुर (एसबीटी)। रायसिंहनगर के ग्रुप निहालचंद चोपड़ो अभियान के लोगों ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया।  तहबाजारी मुख्य चौक पर सभा की गई।
रायसिंहनगर के बंसी लाल मेघवाल ने लोगों से अपील की कि निहालचंद की मनमानी खत्म करें। एसएफआई के जिला महामंत्री मुकेश मोहनपुरिया ने कहा कि हमारी पार्टी निहाल चोपड़ा अभियान को पूर्ण समर्थन देती है। इस मौके पर केसरीसिंहपुर नगर पालिका अध्यक्ष कालूराम बाजीगर, जवाहरलाल अग्रवाल, पवन सुरलिया, अशोक गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे।


No comments