Breaking News

मजदूर दिवस पर रहा मंडियों में अवकाश

- तिरपालों से ढंकी रही ढेरियां और बोरियां
श्रीगंगानगर। जिले मेंं बुधवार को मजदूर दिवस (1 मई) के उपलक्ष में धानमंडियों में अवकाश रहा। मंडियों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी अधिकांश मजदूरों ने कामकाज नहीं किया।
जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में बुधवार को कामकाज नहीं हुआ। मंडी मजदूरों ने अवकाश रखकर मजदूर दिवस मनाया। सीटू यूनियन के साथ-साथ धानमंडी मजदूर संघ ने भी इस उपलक्ष में कामकाज नहीं किया। माल गोदाम स्थित लेबर यूनियन ने भी मजदूर दिवस मनाया। बातचीत में मंडी मजूदर रामभरोसे ने बताया कि निरंतर काम के बीच अवकाश से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि इससे मजदूरी का नुकसान होगा, लेकिन एक दिन तो खुद के लिए भी होना चाहिए। बीते रविवार को तो छुट्टी के दिन भी काम किया था। ऐसे में बुधवार को मजदूर दिवस पर अवकाश मिलना अच्छा है। छुट्टी की वजह से रामभरोसे की तरह के अधिकांश मजदूर दिनभर मंडी में आराम करते नजर आए।


No comments