व्यर्थ बह रहा पेयजल
श्रीगंगानगर। शहर की कुछ कॉलोनियों में पेयजल किल्लत बताई जा रही है, तो वहीं कुछ स्थानों पर व्यर्थ में पानी बह रहा है। इस कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। वार्ड नं. 25 के सी ब्लॉक में एक बंद पड़ी दुकान के बाहर पुराने नल कनैक्शन से पिछले कई दिनों से सप्लाई के समय सैकड़ों लीटर पानी हर रोज बह रहा है। जागरुक नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में भवन मालिक व जलदाय विभाग को भी सूचना दी, लेकिन कनैक्शन बंद करने की कार्रवाई नहीं की गई। लगातार कई दिन से पानी बहने के कारण सड़क व भवन के थड़े को नुकसान पहुंच रहा है।
No comments