Breaking News

फायङ्क्षरग करने वालों की तलाश में छापेमारी

- रैकी करने वालों से पूछताछ जारी
श्रीगंगानगर। चहल चौक हिमालय कस्वां पर फायरिंग करने वालों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। घटना को अंजाम देने से पहले हिमालय की रैकी करने वाले दोनों युवकों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ की जा रही है। अभी तक आरोपियों ने कोई नया खुलासा नहीं किया है।
सदर पुलिस के सीआई राजेश सिहाग ने बताया कि 25 अपे्रल को फायरिंग के मामले में गिरफ्तार राहुल वर्मा पुत्र चन्द्रभान व विशाल उर्फ चिन्नू चुघ निवासी पुरानी आबादी रिमांड पर है। पुलिस की एक टीम फायरिंग करने वाले सागर सोनी व आकाश राजपूत की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना का मुख्य सूत्रदार जगदीश उर्फ जगला निवासी मोहर सिंह चौक है। वह पुणे महाराष्ट्र पुलिस की गिरफ्त में है। वहां से न्यायिक हिरासत में जाने के बाद उसे प्रोडक्शन वारंट पर गंगानगर लाकर पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि गत वर्ष नवम्बर में दीपावली से एक दिन पहले मोहर सिंह चौक पर बातचीत के लिए बुलाये गये आयुष सहारण को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उस वक्त हिमालय कस्वां, आयुष सहारण के साथ गया था। मर्डर के मुकदमे में चश्मदीद गवाह होने पर हिमालय कस्वां, प्रदीप कांटिया व अरूण तरड़ को जगला अपने पक्ष में गवाही देने के लिए धमकियां दिलवा रहा था। उसके पक्ष में गवाही देनेे से इंकार करने पर  जगला ने अपने साथियों से हिमालय कस्वां पर फायरिंग करवा दी थी।



No comments