Breaking News

रिसाव बंद हो तो बने सड़क

- ए-माइनर से रिसाव के कारण पदमपुर रोड क्षतिग्रस्त
श्रीगंगानगर। उधम सिंह चौक के पास ए-माइनर नहर से हो रहा रिसाव बंद करने के प्रयास सिंचाई विभाग नहीं कर पा रहा। नहर बंद होने के बाद ही रिसाव रोकने का कार्य हो पाएगा। जब तक नहर का रिसाव बंद नहीं होगा, पानी के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क नहीं बन पाएगी।
पिछले कुछ समय से ए-माइनर नहर से रिसाव के  कारण पानी सड़क पर फैला रहता है। हर सप्ताह जब नहर में पानी छोड़ा जाता है तो रिसाव से पानी सड़क पर पहुंच जाता है। जिससे उधम सिंह चौक से बस स्टैण्ड तक सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क में गहरे गड्ढों के कारण लोग परेशान हैं। बेहद व्यस्त इस मार्ग पर से आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चे गड्ढों और पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि नहर से रिसाव की जानकारी सिंचाई विभाग को नहीं है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की और से सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दो बार नहर से रिसाव बंद करवाने के लिए आग्रह किया जा चुका है। लेकिन सिंचाई विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.के. बिश्नोई ने बताया कि नहर के पानी के कारण पदमपुर रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। नहर से हो रहे रिसाव को बंद करने के लिए दो बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लिखा गया है। सिंचाई विभाग का कहना है कि नहर बंदी के दौरान ही मरम्मत कार्य कर नहर से रिसाव रोका जा सकता है। बिश्नोई ने बताया कि जब तक नहर से पानी का रिसाव बंद नहीं होगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग भी सड़क की मरम्मत या पुन: सड़क निर्माण नहीं करवा पाएगा। उन्हें भी नहर से रिसाव बंद होने का इन्तजार है।


No comments