Breaking News

एनएचएम ने चिकित्सालय प्रबंधन को सौंपे मरम्मत के बाद पांच शौचालय

श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय में एनएचएम (नेशनल हैल्थ मिशन) ने मरम्मत के बाद पांच शौचालय चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिए हैं। रविवार को एनएचएम ठेकेदार की ओर से चिकित्सालय प्रबंधन अधिकारियों को इन शौचालयों की सुपुर्दगी की गई। जिला चिकित्सालय स्थित मेल सर्जिकल वार्ड, फीमेल सर्जिकल वार्ड, फीमेल मेडिकल वार्ड ए, फीमेल मेडिकल वार्ड बी और ईसीजी रूम के शौचालयों की मरम्मत करने के बाद आज इन्हें चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया गया। प्रबंधन के अनुसार इन पांच शौचालयों की मरम्मत पर 11 लाख 66 हजार रुपए का खर्च आया है। इसके तहत इन शौचालयों में नई सीट, फ्लश, वॉश बेसिन लगवाते हुए रंग-रोगन करवाया गया है। इस अवसर पर उप नियंत्रक डॉ. प्रेम बजाज, चिकित्सालय प्रबंधक सविन्दर सिंह और कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक सतपाल लकेसर सहित अन्य मौजूद रहे। अन्य शौचालयों में भी मरम्मत संबंधी कार्य जारी है। कार्य पूर्ण होने के बाद एनएचएम द्वारा चिकित्सालय प्रबंधन को उक्त शौचालय सौंप दिए जाएंगे।


No comments