फिर दिखाई देने लगा विशाल तिरंगा
श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ा सर्किल-भारत माता चौक पर 100 फीट ऊंचाई पर विशाल तिरंगा ध्वज फिर से लहराने लगा है। करीब दो महीने पहले नगर विकास न्यास की और से इस ध्वज को उतरवा लिया गया था। हालांकि नियमानुसार ध्वज आधा झुकाया जाना था। लेकिन नगर विकास न्यास व ठेकेदार के पास ध्वज आधा झुकाने की तकनीक नहीं होने के कारण इसे बार-बार अलग-अलग कारणों से पूरा ही उतार लिया जाता है। दो महीने पहले भी ऐसा ही किया गया। 1 मई को सांध्य बॉर्डर टाइम्स में 'इस डंडे को झंडे का इन्तजारÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर विकास न्यास चेता और गत दिवस पुन: ध्वज फहराया। विदित रहे यह तिरंगा 14 अगस्त 2018 को फहराया गया था। नगर विकास न्यास की और से 100 फुट ऊंचाई पर ध्वज फहराए जाते समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि राष्ट्रीय शोक के दौरान ध्वज को आधा झुकाना भी होगा।
यदि पूर्व में इस तथ्य पर ध्यान दिया जाता तो ध्वज आधा झुकाने की तकनीक भी लाई जा सकती थी। लेकिन ठेकेदार ने मनमर्जी से इसे पूरी ऊंचाई पर फहराने और पूरा नीचे उतारने की तकनीक अपना रखी है।
यदि पूर्व में इस तथ्य पर ध्यान दिया जाता तो ध्वज आधा झुकाने की तकनीक भी लाई जा सकती थी। लेकिन ठेकेदार ने मनमर्जी से इसे पूरी ऊंचाई पर फहराने और पूरा नीचे उतारने की तकनीक अपना रखी है।
No comments