Breaking News

ड्राई डे पर शराब बिके तो इस नम्बर पर दो सूचना

- आबकारी विभाग मुस्तैद, शराब ठेके सील
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के चलते घोषित सूखा दिवस पर जिले भर के शराब ठेकों को शनिवार शाम को सील कर दिया गया था। इसके बावजूद शराब ठेकों पर शराब बिकती है तो आबकारी विभाग के सीआई के मोबाइल नम्बर पर सूचना दी जा सकती है।
सीआई मांगीलाल बिश्रोई ने बताया कि सूखा दिवस मतदान के खत्म होने तक शाम 6 बजे तक रहेगा। इससे पूर्व किसी भी शराब ठेका पर शराब बिकने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा भी कोई शराब बेचता है, तो सूचना दी जा सकती है। उनके मोबाइल नम्बर 9460002703 पर कोई भी सूचना दे सकता है। उनकी टीम तुरंत मौके पर जायेगी।
उन्होंने बताया कि सूखा दिवस के चलते शराब ठेकों व तस्करों पर निगरानी रखने के लिए लगातार गश्त जारी है। गश्ती दल इलाके में सक्रिय हैं। सील शराब ठेका पर शराब बिकने पर लाइसेंस तक निरस्त किया जा सकता है। ऐसे में सभी ठेकेदारों को आदेश की पालना करने के लिए पाबंद किया जा चुका है।


No comments