संयुक्त निदेशक ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
- रोगीभार के मद्देनजर ओपीडी व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने रविवार सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा करते हुए रोगीभार के मद्देनजर ओपीडी को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ सहित अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरबंससिंह बराड़ ने आज सुबह साढ़े 9 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने रोगियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सालय के विभिन्न वार्डांे का अवलोकन किया। पीएमओ ने चिकित्सालय परिसर में तीन और दवा वितरण केन्द्र शुरु करने की जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते रोगीभार के मद्देनजर इनकी आवश्यकता है। इससे रोगियों को सहूलियत मिलेगी और लाइन में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओपीडी में रोगियों की भीड़ बढऩे पर चर्चा के दौरान पीएमओ डॉ. कामरा ने टीबी ओपीडी अलग संचालित करने का सुझाव दिया। संयुक्त निदेशक डॉ. बराड़ ने इस सुझाव को मंजूरी देते हुए कहा कि रोगीहित में इसे जल्द अमलीजामा पहनाया जाए। डॉ. कामरा ने बताया कि मंगलवार या बुधवार से 9 नंबर कमरे में टीबी ओपीडी शुरू करवा दी जाएगी। यहां डॉ. मनीष छाबड़ा को लगाया जाएगा, जिससे रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही भीड़ होने की वजह से दूसरे रोगियों में सक्रंमण की आशंका नहीं रहेगी। अवलोकन के दौरान डॉ. बराड़ ने चिकित्सालय परिसर में रंग-रोगन करवाने के लिए भी निर्देशित किया। इस पर डॉ. कामरा ने कहा कि आवश्यकता और उपलब्ध बजट के अनुसार चिकित्सालय परिसर में रंग-रोगन करवाया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सालय की अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. बराड़ ने पीएमओ से कहा कि सुधार की प्रक्रिया को बरकरार रखें ताकि यहां आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने रविवार सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन से चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा करते हुए रोगीभार के मद्देनजर ओपीडी को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ सहित अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हरबंससिंह बराड़ ने आज सुबह साढ़े 9 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने रोगियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान चिकित्सालय के विभिन्न वार्डांे का अवलोकन किया। पीएमओ ने चिकित्सालय परिसर में तीन और दवा वितरण केन्द्र शुरु करने की जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते रोगीभार के मद्देनजर इनकी आवश्यकता है। इससे रोगियों को सहूलियत मिलेगी और लाइन में लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओपीडी में रोगियों की भीड़ बढऩे पर चर्चा के दौरान पीएमओ डॉ. कामरा ने टीबी ओपीडी अलग संचालित करने का सुझाव दिया। संयुक्त निदेशक डॉ. बराड़ ने इस सुझाव को मंजूरी देते हुए कहा कि रोगीहित में इसे जल्द अमलीजामा पहनाया जाए। डॉ. कामरा ने बताया कि मंगलवार या बुधवार से 9 नंबर कमरे में टीबी ओपीडी शुरू करवा दी जाएगी। यहां डॉ. मनीष छाबड़ा को लगाया जाएगा, जिससे रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाएं मिल सकेंगी। साथ ही भीड़ होने की वजह से दूसरे रोगियों में सक्रंमण की आशंका नहीं रहेगी। अवलोकन के दौरान डॉ. बराड़ ने चिकित्सालय परिसर में रंग-रोगन करवाने के लिए भी निर्देशित किया। इस पर डॉ. कामरा ने कहा कि आवश्यकता और उपलब्ध बजट के अनुसार चिकित्सालय परिसर में रंग-रोगन करवाया जाएगा। इस अवसर पर चिकित्सालय की अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. बराड़ ने पीएमओ से कहा कि सुधार की प्रक्रिया को बरकरार रखें ताकि यहां आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
No comments