सूखा दिवस पर बिक रही थी शराब
- किसान ने कैमरे में कैद दिया, पुलिस मेहरबान हो गई
सादुलशहर। लोकसभा चुनाव के चलते इलाके में घोषित सूखा दिवस पर शराब ठेकेदार का एक कारिंदा खेत में पेटिया रख कर शराब बेचता रहा। खेत मालिक ने विरोध करते हुए शराब बेचने के दृश्य कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शराब की पेटियों को खाली बता कर बिना कार्रवाई के लौट आई। घटना नुरपुरा ढाणी की है।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार का एक कारिंदा नुरपुरा ढाणी में खेत में देसी शराब की पेटियां रख कर बेच रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर खेत मालिक मौके पर पहुंच गया और अपने खेत में शराब बेचने का विरोध करने लगा। उसने शराब की पेटियों को कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस को सूचना दी। इस पर एएसआई रामप्रताप मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर केवल मिले युवक के पास चार-पांच पव्वे होने की बात कहते हुए बिना कार्रवाई के वापिस लौट आये। वीडियो में पुलिस पव्वे को उठाते हुए दिखाई दे रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसआई रामप्रताप मौके पर गये थे। मौके पर चार-पांच पव्वे मिले थे। युवक ने बताया कि यह पव्वे वह खुद पीने के लिए लाया है। इसके अलावा शराब नहीं मिली। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बड़ी हैरत की बात है कि खेत में देसी शराब बेचने के बाद वहां पड़े खाली कॉर्टूनों को पुलिस ने दरकिनार कर दिया। यहां खेत में कोई पव्वे लेकर शराब पीने क्यों आयेगा। इस घटना ने शराब ठेकेदारों व पुलिस का गठजोड़ उजागर कर दिया है।
सूखा दिवस पर शराब बेच रहे थे
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित सूखा दिवस पर शराब बेचने के दो मामले पुलिस ने पकड़े हैं। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। सदर पुलिस के हवलदार प्रमोद कुमा ने मोटर मार्केट में दबिश देकर चमकीला पुत्र किशोर निवासी बेगाराम मार्ग सेतिया कॉलोनी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 90 पव्वे देसी शराब बरामद की। लालगढ़ पुलिस के हवलदार साहबराम ने गांव बनवाली में दबिश मोटरसाइकिल पर लदी शराब की पेटियां बरामद की। इनमें 144 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी अबोरिया मौके से फरार हो गया।
सादुलशहर। लोकसभा चुनाव के चलते इलाके में घोषित सूखा दिवस पर शराब ठेकेदार का एक कारिंदा खेत में पेटिया रख कर शराब बेचता रहा। खेत मालिक ने विरोध करते हुए शराब बेचने के दृश्य कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शराब की पेटियों को खाली बता कर बिना कार्रवाई के लौट आई। घटना नुरपुरा ढाणी की है।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार का एक कारिंदा नुरपुरा ढाणी में खेत में देसी शराब की पेटियां रख कर बेच रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर खेत मालिक मौके पर पहुंच गया और अपने खेत में शराब बेचने का विरोध करने लगा। उसने शराब की पेटियों को कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस को सूचना दी। इस पर एएसआई रामप्रताप मौके पर पहुंचे, लेकिन मौके पर केवल मिले युवक के पास चार-पांच पव्वे होने की बात कहते हुए बिना कार्रवाई के वापिस लौट आये। वीडियो में पुलिस पव्वे को उठाते हुए दिखाई दे रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रामकुमार लेघा ने बताया कि सूचना मिलने पर एएसआई रामप्रताप मौके पर गये थे। मौके पर चार-पांच पव्वे मिले थे। युवक ने बताया कि यह पव्वे वह खुद पीने के लिए लाया है। इसके अलावा शराब नहीं मिली। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बड़ी हैरत की बात है कि खेत में देसी शराब बेचने के बाद वहां पड़े खाली कॉर्टूनों को पुलिस ने दरकिनार कर दिया। यहां खेत में कोई पव्वे लेकर शराब पीने क्यों आयेगा। इस घटना ने शराब ठेकेदारों व पुलिस का गठजोड़ उजागर कर दिया है।
सूखा दिवस पर शराब बेच रहे थे
एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
श्रीगंगानगर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित सूखा दिवस पर शराब बेचने के दो मामले पुलिस ने पकड़े हैं। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। सदर पुलिस के हवलदार प्रमोद कुमा ने मोटर मार्केट में दबिश देकर चमकीला पुत्र किशोर निवासी बेगाराम मार्ग सेतिया कॉलोनी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 90 पव्वे देसी शराब बरामद की। लालगढ़ पुलिस के हवलदार साहबराम ने गांव बनवाली में दबिश मोटरसाइकिल पर लदी शराब की पेटियां बरामद की। इनमें 144 पव्वे देसी शराब बरामद हुई। आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी अबोरिया मौके से फरार हो गया।
No comments