Breaking News

लॉटरी किंग के 70 परिसरों पर आयकर का छापा

- 595 करोड़ की अघोषित आय मिली
चेन्नई। लॉटरी किंग मार्टिन सेंटिआगो के कोयंबटूर, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली समेत देशभर में 70 परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में टीम को 595 करोड़ रुपये की अघोषित आय मिली। यह जानकारी एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने शनिवार को दी।
एक वरिष्ठ आयकर जांच अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में कई अहम सुबूत मिले हैं और मार्टिन ने भी इस बात को स्वीकार किया कि अघोषित 595 करोड़ रुपये थोक व्यापारियों की ओर से प्राइज विनिंग टिकट्स (पीडब्ल्यूटी) की हेराफेरी के लिए मिली थी। साथ ही उसने विभिन्न इंवेस्टमेंट के लिए 600 करोड़ से अधिक की अघोषित पावती के भी होने की बात स्वीकार की है।


No comments