Breaking News

शहरी क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर खामोशी

- नहीं दिखी मतदाताओं की लम्बी कतार
श्रीगंगानगर। लोकतन्त्र के उत्सव के चलते सोमवार को गांवों की अपेक्षा शहर में उत्साह कम नजर आया। शहरी क्षेत्र में अधिकांश मतदान केन्द्रों पर दोपहर तक वैसी गहमा-गहमी दिखाई नहीं दी, जिस तरह की हलचल विधानसभा चुनाव के दौरान थी। पुरानी आबादी, इंदिरा कॉलोनी, गुरुनानक बस्ती आदि इलाकों को छोड़कर अन्य सभी इलाकों के मतदान केन्द्रों पर पूरा दिन माहौल खामोशीपूर्ण रहा। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से लेकर दोपहर तक इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार दिखाई नहीं दी।
विनोबा बस्ती में दुर्गा मंदिर के सामने स्थित मतदान केन्द्र पर शुरुआती दो घंटों के दौरान मतदान के लिए दो-चार लोग ही पहुंचते रहे। प्रात: करीब 10 बजे के पास यहां 10-15 मतदाताओं की कतार देखने को मिली। ऐसा ही राजकीय विद्यालय नम्बर चार, मल्टीपर्पज स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, खत्री धर्मशाला, एल ब्लॉक धर्मशाला, गुप्ता बाल भारती विद्यालय के मतदान केन्द्रों पर दोपहर तक मतदाताओं की कतार जैसी स्थिति देखने को नहीं मिली। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता दो-दो-चार-चार की संख्या में पहुंचते रहे।
पुरानी आबादी, गुरुनानक बस्ती, इंदिरा कॉलोनी के अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार रही। ग्रामीण इलाकों में भी शुरुआत दो-तीन घंटे के दौरान मतदान की रफ्तार ठीक थी। दोपहर में गती कुछ धीमी रही। शाम चार बजे के बाद इसमें पुन: तेेजी की उम्मीद जताई जा रही है।


No comments