श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत मतदान
- सीमा क्षेत्र के लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह
श्रीगंगानगर। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान रूपी आहुति डालने के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह सात बजे ही लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर दोपहर तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र के अलावा सीमा क्षेत्र के गांवों में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए हर बूथ पर व्हील चेयर, छाया और पानी की व्यवस्था थी। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 46.21 प्रतिशत, सादुलशहर में 48.24 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 47.91, सूरतगढ़ में 48.65, रायसिहनगर में 50.10, संगरिया में 47.36, हनुमानगढ़ में 47.85, पीलीबंगा 46.03 प्रतिशत मतदान हुआ। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 47.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
बॉर्डर के गांवों में सुबह नौ बजे तक मतदाताओं की बूथों पर अच्छी-खासी भीड़ रही। यहां मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोटिंग की। महिलाओं की लाइन अलग लगी हुई थी। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया जारी रही। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा के सरकार स्कूल में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह था। यहां दोपहर को मतदान धीमा रहा। इसके अलावा कोनी, रोहिड़ांवाली, खाटलबाना, सुजावलपुर, हिन्दुमलकोट, खखां, कोठां, पक्की, फतूही, कालियां आदि गांवों में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया था। लोगों ने शीघ्रता से मतदान किया। हनुमानगढ़ में भी पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक विनोद कुमार ने भी मतदान किया।
चार जगह ईवीएम मशीनें बंद हुईं : हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार जगह ईवीएम मशीनें बंद होने की वजह से लोगों में रोष देखा गया। सुबह जैसे ही हनुमानगढ़ के खुंजा डबरवाला स्कूल में मतदान शुरू हुआ तो मशीन जवाब दे गई। करीब 15 मिनट तक मतदान शुरू होने में देरी हुई। इसके अलावा टाउन के लॉ कॉलेज बूथ पर भी मशीन बंद हो गई। साथ ही एनपीएस स्कूल के सामुदायिक भवन में बने बूथ पर मशीन ने काम करना बंद कर दिया। गांधीनगर, नगरपरिषद क्षेत्र के बूथ में भी मशीन खराब हुई। यहां लोगों ने रोष भी प्रकट किया। बाद में व्यवस्थाएं सुचारू कर दी गई और नियमित रूप से मतदान शुरू हुआ।
सूरतगढ़ के श्योनाथपुरा में चुनाव का बहिष्कार: गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत मालेर के गांव श्योनाथपुरा में चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने ही अपना मतदान किया। हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, इसलिए हम क्यों वोट दें। केसरीसिंहपुर क्षेत्र के बूथों पर मतदान के लिए लम्बी कतारें लगी। गर्मी के बावजूद लोगों ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया।
गजसिहपुर में ईवीएम खराब हुई: गजसिंहपुर के रासीसै स्कूल में लगी ईवीएम खराब हो गई। इस कारण भाग संख्या 137 के मतदाता परेशान रहे। प्रात: 8.45 के बाद तीन ईवीएम में खराबी आई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदला और मतदान शुरू करवाया।
श्रीगंगानगर। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान रूपी आहुति डालने के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह सात बजे ही लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर दोपहर तक 48 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र के अलावा सीमा क्षेत्र के गांवों में भी मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए हर बूथ पर व्हील चेयर, छाया और पानी की व्यवस्था थी। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 46.21 प्रतिशत, सादुलशहर में 48.24 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 47.91, सूरतगढ़ में 48.65, रायसिहनगर में 50.10, संगरिया में 47.36, हनुमानगढ़ में 47.85, पीलीबंगा 46.03 प्रतिशत मतदान हुआ। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 47.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
बॉर्डर के गांवों में सुबह नौ बजे तक मतदाताओं की बूथों पर अच्छी-खासी भीड़ रही। यहां मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोटिंग की। महिलाओं की लाइन अलग लगी हुई थी। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया जारी रही। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा के सरकार स्कूल में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह था। यहां दोपहर को मतदान धीमा रहा। इसके अलावा कोनी, रोहिड़ांवाली, खाटलबाना, सुजावलपुर, हिन्दुमलकोट, खखां, कोठां, पक्की, फतूही, कालियां आदि गांवों में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया था। लोगों ने शीघ्रता से मतदान किया। हनुमानगढ़ में भी पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक विनोद कुमार ने भी मतदान किया।
चार जगह ईवीएम मशीनें बंद हुईं : हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार जगह ईवीएम मशीनें बंद होने की वजह से लोगों में रोष देखा गया। सुबह जैसे ही हनुमानगढ़ के खुंजा डबरवाला स्कूल में मतदान शुरू हुआ तो मशीन जवाब दे गई। करीब 15 मिनट तक मतदान शुरू होने में देरी हुई। इसके अलावा टाउन के लॉ कॉलेज बूथ पर भी मशीन बंद हो गई। साथ ही एनपीएस स्कूल के सामुदायिक भवन में बने बूथ पर मशीन ने काम करना बंद कर दिया। गांधीनगर, नगरपरिषद क्षेत्र के बूथ में भी मशीन खराब हुई। यहां लोगों ने रोष भी प्रकट किया। बाद में व्यवस्थाएं सुचारू कर दी गई और नियमित रूप से मतदान शुरू हुआ।
सूरतगढ़ के श्योनाथपुरा में चुनाव का बहिष्कार: गांव में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत मालेर के गांव श्योनाथपुरा में चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने ही अपना मतदान किया। हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, इसलिए हम क्यों वोट दें। केसरीसिंहपुर क्षेत्र के बूथों पर मतदान के लिए लम्बी कतारें लगी। गर्मी के बावजूद लोगों ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया।
गजसिहपुर में ईवीएम खराब हुई: गजसिंहपुर के रासीसै स्कूल में लगी ईवीएम खराब हो गई। इस कारण भाग संख्या 137 के मतदाता परेशान रहे। प्रात: 8.45 के बाद तीन ईवीएम में खराबी आई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ईवीएम मशीन को बदला और मतदान शुरू करवाया।
No comments