फिरौती मांगने वाले अपराधियों की आवाज टेस्ट करवायेगी पुलिस
- मोबाइल की रिकॉर्ड से होगा मिलान
श्रीगंगानगर। बठिण्डा जेल की सलाखों के पीछे बैठ कर श्रीगंगानगर के एक कारोबारी को फिरौती की रकम मांगने वाले दोनों अपराधियों की आवाज का टेस्ट करवाया जायेगा। कारोबारी ने धमकी मिलने पर आवाज को रिकॉर्ड करके पुलिस को सौंप दिया था।
जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रजत सिडाना निवासी रिद्धी-सिद्धी को कॉल करके 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह जटसिख निवासी अमरपुरा बस्ती बठिण्डा पंजाब हरविन्द्र सिंह उर्फ हरजिन्द्र सिंह भिंदा सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी आलमढ़ अबोहर पंजाब रिमांड पर चल रहे हैं। आज मतदान का दिन होने के कारण आरोपियों से पूछताछ नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवादी रजत सिडाना ने धमकी मिलने पर मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था। यह रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवा दी थी। फिरौती की रकम के लिए जब रजत सिडाना को फोन किया गया तो अधिक बातचीत भिंदा सिंह ने ही की थी। कुछ बातचीत जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह ने भी की थी। ऐसे में रिकॉर्डिंग की आवाज से उनकी आवाज को मैच करवाने के लिए जयपुर एसएफएल में भेजा जायेगा। ऐसे में आरोपियों की आवाज के नमूनों की जांच एसएफएल में होगी।
गौरतलब है कि दोनों शातिर अपराधी हैं। भिंदा सिंह हार्डकोर अपराधी है। उसने हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले में बैंक डकैती भी की हैं। यूपी में वह वारदात कर चुका है। श्रीगंगानगर में रजत सिडाना के पास अच्छी दौलत की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने रजत के मोबाइल नम्बर हासिल करके जेल से फोन करने फिरौती मांगनी शुरू कर दी थी। यह मुकदमा सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। इसकी जांच जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक को सौंपी गई थी।
श्रीगंगानगर। बठिण्डा जेल की सलाखों के पीछे बैठ कर श्रीगंगानगर के एक कारोबारी को फिरौती की रकम मांगने वाले दोनों अपराधियों की आवाज का टेस्ट करवाया जायेगा। कारोबारी ने धमकी मिलने पर आवाज को रिकॉर्ड करके पुलिस को सौंप दिया था।
जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रजत सिडाना निवासी रिद्धी-सिद्धी को कॉल करके 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह जटसिख निवासी अमरपुरा बस्ती बठिण्डा पंजाब हरविन्द्र सिंह उर्फ हरजिन्द्र सिंह भिंदा सिंह पुत्र बाज सिंह निवासी आलमढ़ अबोहर पंजाब रिमांड पर चल रहे हैं। आज मतदान का दिन होने के कारण आरोपियों से पूछताछ नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिवादी रजत सिडाना ने धमकी मिलने पर मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया था। यह रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवा दी थी। फिरौती की रकम के लिए जब रजत सिडाना को फोन किया गया तो अधिक बातचीत भिंदा सिंह ने ही की थी। कुछ बातचीत जगसीर सिंह उर्फ जस्सा सिंह ने भी की थी। ऐसे में रिकॉर्डिंग की आवाज से उनकी आवाज को मैच करवाने के लिए जयपुर एसएफएल में भेजा जायेगा। ऐसे में आरोपियों की आवाज के नमूनों की जांच एसएफएल में होगी।
गौरतलब है कि दोनों शातिर अपराधी हैं। भिंदा सिंह हार्डकोर अपराधी है। उसने हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले में बैंक डकैती भी की हैं। यूपी में वह वारदात कर चुका है। श्रीगंगानगर में रजत सिडाना के पास अच्छी दौलत की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने रजत के मोबाइल नम्बर हासिल करके जेल से फोन करने फिरौती मांगनी शुरू कर दी थी। यह मुकदमा सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। इसकी जांच जवाहरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक को सौंपी गई थी।
No comments