Breaking News

जिला चिकित्सालय में नहीं ले जा सकेंगे खाना

- पीएमओ ने आदेश जारी कर अंदर खाना ले जाने पर लगाई रोक
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय के अंदर खाना ले जाने पर रोक लगा दी गई है। पीएमओ ने इस संबंध में सोमवार को एक आदेश जारी सभी वार्ड प्रभारियों और स्टाफ को पाबंंद किया है। जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर खाना ले जाने पर रोक लगाई गई है।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अंदर और वार्डांे में मरीजों के लिए खाना ले जाने पर रोक लगाई गई है। इसके लिए उन्होंने सभी वार्डांे के नर्सिंग प्रभारियों और स्टाफर्स को आदेशित किया है कि किसी भी मरीज के परिजन को वार्ड के अंदर खाना ले जाने के लिए इजाजत नहीं दे। गार्ड्स कैंची गेट से अंदर किसी तरह के खाना, विशेष तौर पर डिस्पोजल कप, गिलास, प्लेट आदि किसी भी स्थिति में चिकित्सालय के अंदर नहीं ले जाने दें। उन्होंंने बताया कि बचा हुआ खाना और डिस्पोजल कप, गिलास, प्लेट आदि चिकित्सालय में गंदगी फैलाने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। इसलिए चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में सुधार के मद्देनजर अंदर खाना ले जाने पर रोक लगाई गई है।


No comments